मेरठ:यूपी के मेरठ जिले के गंगानगर थाना इलाके के रजपुरा गांव में 11वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. अचानक हुए इस घटना से मृतक छात्रा के घर में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने के बाद थाना गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
11वीं में पढ़ रही थी छात्रा:मृतक छात्रा आराध्या की मां ने बताया की वह रविवार की रात अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी. सोमवार दोपहर 12 बजे तक जब आराध्या अपने कमरे से नहीं निकली तो उसकी मां उसको उठाने कमरे में गई. लेकिन कमरा नहीं खुलने पर मां ने जब आराध्या के कमरे के गेट को खोला तो आराध्या कमरे में मृत मिली. जिसको देखकर मां के होश उड़ गये. मां ने बताया कि आराध्या 11वीं कक्षा की छात्रा थी. गंगा नगर डिवाइडर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास कर 11वीं क्लास में आई थी.