खूंटी : जिले के 114 अल्पसंख्यक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है. कई नवनियुक्त शिक्षक एक से दो साल से पढ़ा रहे हैं. 6 और 7 फरवरी 2024 को दो सूचियों के माध्यम से 103 शिक्षकों के वेतन भुगतान की सूची जारी की गई थी, लेकिन अब तक अल्पसंख्यक विद्यालयों में योगदान देने वाले शिक्षकों का भुगतान लंबित है.
वेतन भुगतान को लेकर अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक मंगलवार की शाम चार बजे एक साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी से भुगतान प्रक्रिया में हो रही देरी के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. शाम 6 बजे के बाद भी शिक्षा अधिकारी से मुलाकात नहीं हुई तो सभी शिक्षक निराश होकर चले गए.
अधिकारी कर रहे भुगतान में देरी
पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि भुगतान आदेश के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी भुगतान में देरी कर रहे हैं. नवनियुक्त शिक्षकों के लिए यह चिंता का कारण बनता जा रहा है. लगातार एक-दो वर्षों तक शिक्षण कार्य में योगदान देने के बावजूद लंबित भुगतान प्रक्रिया से शिक्षक परेशान हैं. शिक्षकों ने कहा कि मार्च माह में भुगतान आदेश के बावजूद भुगतान नहीं होने से पूरी राशि वापस हो जायेगी और नये वित्तीय वर्ष में शिक्षकों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जायेगा.
शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी