हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार - Shimla Sexually Harassment Case - SHIMLA SEXUALLY HARASSMENT CASE

Chaupal Sexually Harassment Case: शिमला जिले में स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. चौपाल में 11 छात्राओं ने एक व्यक्ति पर उन्हें अश्लील ढंग से छूने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Chaupal Sexually Harassment Case
चौपाल यौन उत्पीड़न मामला (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 12:23 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला शिमला के चौपाल से है. चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. क्षेत्र के एक स्कूल की 11 छात्राओं ने एक अधेड़ व्यक्ति पर अलग-अलग समय पर उन्हें अश्लील तरीके के छूने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में स्कूल की यौन उत्पीड़न समिति की अध्यक्ष शिक्षिका की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. आरोपी स्थानीय निवासी है और स्कूल के पास ही दुकान चलाता है. छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब वो लोग दुकान पर कुछ सामान खरीदने जाती थीं तो आरोपी उन्हें गलत और अश्लील तरीके से छूता था.

आरोपी ने एक-दो नहीं बल्कि 11 स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की है. इनमें सातवीं से 11वीं कक्षा तक की छात्राएं शामिल हैं. इन्हीं में से एक छात्रा ने हिम्मत करके ये बात स्कूल की हेड गर्ल को बताई. जिसके बाद 15 जून को हेड गर्ल ने ये बात स्कूल की यौन उत्पीड़न समिति की अध्यक्ष शिक्षिका को बताई.

इसके बाद सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी के सामने सभी 11 छात्राओं ने उनके साथ अश्लील हरकतें करने, शरीर में गलत जगह पर टच करने की बात कही. 18 जून को स्कूल प्रबंधन समिति की एक मीटिंग बुलाई गई. एसएमसी ने मीटिंग में ये मामला पुलिस को देने का फैसला लिया और पुलिस को इसकी शिकायत दी. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

"पुलिस को छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली है. पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है." - मनोज ठाकुर, एसएचओ चौपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details