हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में सब्जी मंडी और पार्किंग में फंसे 11 लोग, दमकल विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - KULLU FLOOD - KULLU FLOOD

kullu beas river flood: कुल्लू में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आलू ग्राउंड और ट्रक यूनियन की पार्किंग में फंसे हुए 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में भी बाढ़ आने के चलते एक मंदिर पार्वती नदी की भेंट चढ़ गया, जबकि 10 घरों में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे में ब्रह्म गंगा के किनारे बने मकानों को अभी भी खतरा बना हुआ है.

फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करते दमकल कर्मी
फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करते दमकल कर्मी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:10 PM IST

11 लोगों को किया गया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

कुल्लू:जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मनाली के समीप आलू ग्राउंड में सब्जी मंडी के भवन में फंसे दो लोगों दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. इसके अलावा कुल्लू के साथ लगते छरूडू में भी ट्रक यूनियन की पार्किंग में फंसे नौ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है.

जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना मिली कि आलू ग्राउंड में सब्जी मंडी की भवन में दो लोग फंसे हुए हैं. दरअसल सब्जी मंडी का भवन ब्यास नदी के पानी की चपेट में आ गया था और लोग वहां से निकल नहीं पा रहे थे. ऐसे में दमकल विभागी की टीम को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

इसके अलावा छरूडू में ट्रक यूनियन की पार्किंग में नौ लोग फंसे हुए थे. ट्रक यूनियन की ओर जाने वाला रास्ता ब्यास नदी में डूब चुका था, जिसके चलते उनका बाहर निकालना काफी मुश्किल था. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी नौ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

वहीं, मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में भी बाढ़ आने के चलते एक मंदिर पार्वती नदी की भेंट चढ़ गया, जबकि 10 घरों में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे में ब्रह्म गंगा के किनारे बने मकानों को अभी भी खतरा बना हुआ है. वहीं, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि, 'बीती रात आई बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. इसके अलावा मलाणा और निरमंड में प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. बादल फटने के चलते निरमंड में कुछ लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. इसके अलावा श्रीखंड रास्ते पर एसडीआरएफ की टीम भी तैनात है, जो सुरक्षित स्थान पर ठहरी हुई हैं.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, 52 लोग लापता...2 की मौत, कई मकान ध्वस्त

Last Updated : Aug 1, 2024, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details