जानकारी देती अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV BHARAT) रांची:लोकसभा के पांचवें चरण में होने वाले झारखंड की तीन संसदीय सीटों के लिए दाखिल 68 नामांकन पत्रों में से 11 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चतरा में सबसे अधिक 8 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं, जबकि कोडरमा में एक और हजारीबाग में दो नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज किए गए हैं.
इन सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई है. नामांकन वापसी के बाद यह तय हो जाएगा कि कितने उम्मीदवार मैदान में हैं. गौरतलब है कि इन सीटों पर 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
छठे चरण में अब तक 68 नामांकन दाखिल
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान झारखंड की चार सीटों पर होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत 4 मई को 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह अब तक कुल 68 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि गिरिडीह में 13, धनबाद में 18, रांची में 17 और जमशेदपुर में 20 प्रत्याशियों ने कुल 130 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध नकदी और सामानों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक 73 करोड़ 32 लाख रुपये की जब्ती की गई है.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की. देर शाम तक चली इस बैठक में आयोग ने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया.
बैठक में झारखंड में लोकसभा के पहले चरण और चौथे चरण में 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर भी कई निर्देश दिए गए. आयोग ने शत-प्रतिशत मतदान के साथ ही संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने 13 मई को रांची जिले के लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के मांडर में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रांची के उप विकास आयुक्त और मांडर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे गिरिडीह, कम मतदान वाले बूथ के वोटरों को किया जागरूक - Vote awareness by K Ravi
यह भी पढ़ें:झारखंड के पहले चरण के रण में युवा वोटर निभाएंगे निर्णायक भूमिका, जानिए कहां कितने युवा पहली वार डालेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया पाकुड़ जिले का दौरा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - Lok Sabha Election 2024