भीलवाड़ा:शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को पटाखे छोड़ने को लेकर पार्षद के पति और समुदाय विशेष के युवकों में आपसी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पार्षद के पति पर चाकू से हमला किया गया. इस मामले में भीमगंज पुलिस ने चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था और अब 11 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. ऐसे में अब तक अब तक इस मामले में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को चाय की थड़ी लगाने वाले पार्षद पति के साथ पटाखे छोड़ने को लेकर समुदाय विशेष के युवकों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद समुदाय विशेष के लड़कों ने पार्षद के पति देवेंद्र सिंह हाडा पर चाकू से हमला कर दिया था. घटना की गम्भीरता को देखते हुए चाकूबाजी व पत्थरबाजी की घटना का राजफाश करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन में जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर संदिग्ध 31 आरोपियों को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की.