दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्विलांस टीम का एक्शन, 11 लाख से ज्यादा की 'ब्लैक मनी' सीज - 11 lacs cash seized in noida

ग्रेटर नोएडा में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक गाड़ी से 11 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है. टीम का कहना है कि चेकिंग के दौरान पकड़े गए इस कैश का चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था.

11 lacs cash, greater noida
चेकिंग में सर्विलांस टीम ने 11 लाख से ज्यादा कैश पकड़ा.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 7:48 AM IST

ग्रेटर नोएडाः चुनाव में पैसे के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम लगातार चेकिंग कर रही है. सर्विलांस टीम ने पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 11 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया, हालांकि पुलिस कैश को लेकर और ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इतनी बड़ी रकम का सोर्स अभी पता नहीं चला है. यह पैसा कहां लगाया जाना था, इसकी भी जानकारी अभी नहीं हो पाई है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम फर्स्ट जेवर विधानसभा व कासना पुलिस की ओर से ईस्टर्न पेरिफेरल के कासना सिरसा टोल पर चेकिंग पॉइंट पर एक कार को रोका गया. कार से पुलिस को 11 लाख से ज्यादा का कैश मिला. कार का ड्राइवर इस कैश को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

आईटी डिपार्टमेंट ने शुरू की जांच
सोमवार को कासना पुलिस और सर्विलांस टीम सिरसा टोल प्लाजा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक गाड़ी आई हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब गाड़ी को रोक कर उसको चेक किया तो गाड़ी से 11,58400 रुपए मिले. चेकिंग टीम के मुताबिक, कैश की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है. विभाग के नोडल अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पैसा कहां से लाया गया और कहां पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था. गाड़ी डीएल 3सी सीवी 3909 के ड्राइवर राकेश कुमार से पूछताछ की जा रही है. राकेश कुमार नई दिल्ली के बदरपुर पहलादपुर का रहने वाला है.

चुनाव में नहीं इस्तेमाल होगी ब्लैक मनी
आचार संहिता लागू होने के बाद से सर्विलांस टीम का काम तेज हो गया है. टीम के मुताबिक, बड़ी मात्रा में पकड़े गए कैश का सोर्स बताना होगा, वरना इसे ब्लैकमनी मानते हुए सीज कर दिया जाएगा और जांच की जाएगी. पुलिस के साथ मिलकर चलाए जा रहे अभियान में चेकिंग पॉइंट पर संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है. निगरानी बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details