हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 युवतियों समेत 11 गिरफ्तार - HERBAL MEDICINES FRAUD

हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

HERBAL MEDICINES FRAUD
ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 15 hours ago

गुरुग्राम: हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साइबर सिटी के डूंडाहेड़ा में चल रहे इस कॉल सेंटर को मुंबई और बिहार के दो युवक चला रहे थे. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से 4 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता की माने तो 6 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट वेस्ट को सूचना मिली कि गांव डूंडाहेड़ा में फर्जी तरीके से कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस कॉल सेंटर में ऑनलाइन हर्बल सेक्सुअल दवाइयां बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कॉल सेंटर से 4 लड़कियों सहित कुल 11 आरोपियों को काबू किया, जिनकी पहचान अमनदीप, रंजीत कुमार, मोहम्मद कासिम, प्रतुष कुमार मिश्रा, सुशील कुमार, बृजेश शर्मा, अनूप कुमार, राशिका राणा, ईशा, सोनाली कनोजिया व मेघा के रुप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318, 319, 612BNS & 66D IT ACT केस दर्ज किया है.

ऑर्डर पर नकली सामान भेजते थे : पुलिस पूछताछ में पता चला कि अमनदीप व रणजीत इस कॉल सेंटर के संचालक हैं और अन्यों को उन्होंने काम पर रखा हुआ है. आरोपियों ने दिवंगत डॉक्टर राजीव दीक्षित के नाम से हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाइन बेचने के लिए फेसबुक पर दी-वैदिक आयुर्वेदिक के नाम से पेज बनाया हुआ था, जिस पर वे दवाइयों का विज्ञापन डालते थे. जब लोग विज्ञापन में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे या फेसबुक पेज पर डिटेल डालते थे तो वह उन लोगों से ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे और लोगों के पास नकली सामान भेज देते थे. इसके अलावा यह वो लोगों से अलग-अलग चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड-यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे डलवा कर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे.

पिछले 10 महीनों से कर रहे थे ठगी : पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले करीब 9-10 महीनों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इसके लिए आरोपियों को 18-20 हजार रुपए की सैलरी और ज्यादा सेल करने पर बोनस भी मिलता था. पुलिस टीम ने आरोपियो द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन व दवाइयां भी इनके कब्जे से बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें :गजब के शातिर हैं भाई! फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर ठगे लाखों सरकारी पैसे, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें :जर्मनी जाने का सपना बेलारूस में टूटा, कैथल का युवक रूस में किडनैप, गर्म सरिये और सिगरेट से दागा, लाखों रुपए ठगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details