अजमेर.प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में कई हार्डकोर कैदियों ने भूख हड़ताल कर दी है. खास बात यह है कि भोजन त्यागने का कारण कैदियों ने जेल प्रशासन को भी नहीं बताया है और ना ही कोई मांग पत्र दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि कैदी जेल प्रशासन की सख्ती से नाराज हैं.
दरअसल, पिछले दिनों जेल में मिले मोबाइल के कारण जेल प्रशासन ने कई कैदियों की बैरक बदल दी थी. इस कारण जेल में उनका अपने साथियों से संपर्क टूट गया. हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ बताते हैं कि जेल प्रशासन की ओर से नियमित तलाशी की कार्रवाई की जाती है. इससे नाराज़ कैदियों की यह प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा कि जेल नियमों के अनुसार कैदियों को सुविधाएं दी जाती है. इसके बाद भी जेल प्रशासन पर कैदी दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. जेल प्रशासन किसी तरह के दबाव में नहीं आएगा. जेल नियमों के अनुसार आवश्यकता पड़ी तो भोजन का त्याग कर रहे कैदियों को जबरन भोजन कराया जाएगा.
पढ़ें: जेल में बंद कैदी पर मूसेवाला और गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों ने किया हमला
उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों को जेल प्रशासन भोजन परोस रहा है. इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जा रही है. कैदियों के भोजन त्यागने के मामले में जेल प्रशासन की ओर से पड़ताल की गई. पड़ताल में सामने आया कि जेल में हार्डकोर कैदी के पास मोबाइल मिलने की घटना के बाद जेल प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाई. टीम ने बैरक में रह रहे कैदियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया. कैदियों की एक ही बैरक में साथ रहने की मंशा है. यही वजह है कि कुछ कैदी भोजन का त्यागकर रहे हैं.
बदमाश विजयपाल ने इलाज से किया इनकार:जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड का आरोपी विजयपाल की हरियाणा कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी. इसमें हार्डकोर अपराधी विजयपाल ने कोर्ट को बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन उसे 5 दिन से भोजन नहीं दे रहा है. कोर्ट ने हार्डकोर अपराधी विजयपाल का मेडिकल मुआयना करवाने के आदेश दिए. जेल प्रशासन ने कैदी विजयपाल के इलाज और मेडिकल जांच करवाने के लिए उसे जेएलएन अस्पताल लाने की व्यवस्था भी की, लेकिन कैदी विजयपाल ने इलाज लेने से साफ इनकार कर दिया. लिहाजा, कैदी विजयपाल को वापस कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी जेल बिना इलाज के लाना पड़ा.
11 हार्डकोर कैदी नहीं कर रहे भोजन:हाई सिक्योरिटी जेल में 11 कैदी 3 दिन से भोजन नहीं कर रहे. इनमें राजू ठेहठ हत्याकांड, गोगामेड़ी हत्याकांड और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का शामिल है. जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि यह सभी कैदी एक साथ एक बैरक में रहना चाहते हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से सम्भव भी नहीं है.