पटना:बिहार में नशेड़ी और शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है.राजधानी पटना में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 11 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है. विभिन्न इलाकों से फुलवारी शरीफ में नशा करते 11 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं उत्तर प्रदेश के बोचाचक के रहनेवाले नूर हसन के साथ स्मैक पीने और बेचने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 6 लोगों को 10 पुड़िया स्मैक के साथ और दो लोगों को स्मैक बेचने के आरोप में पकड़ा गया है.
शराबियों पर कार्रवाई: वहीं इस विशेष अभियान के तहत तीन लोगों को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. 11 लोगों में आठ एनडीपीएस के जबकि तीन मध्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार किए गए हैं. इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा गया है.