बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में छापेमारी के दौरान 11 नशेड़ी गिरफ्तार, विशेष अभियान के तहत एक्शन - पटना में छापेमारी

Drug Addicts In Patna: पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 11 नशेड़ियों को विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है. उनके पास से शराब, गांजा और स्मैक बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 12:48 PM IST

पटना:बिहार में नशेड़ी और शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है.राजधानी पटना में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 11 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है. विभिन्न इलाकों से फुलवारी शरीफ में नशा करते 11 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं उत्तर प्रदेश के बोचाचक के रहनेवाले नूर हसन के साथ स्मैक पीने और बेचने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 6 लोगों को 10 पुड़िया स्मैक के साथ और दो लोगों को स्मैक बेचने के आरोप में पकड़ा गया है.

शराबियों पर कार्रवाई: वहीं इस विशेष अभियान के तहत तीन लोगों को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. 11 लोगों में आठ एनडीपीएस के जबकि तीन मध्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार किए गए हैं. इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा गया है.

11 नशेड़ी गिरफ्तार: बता दें कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है. इसके बावजूद तस्कर मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके द्वारा गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थ का धंधा जोरों से चलाया जा रहा है. वहीं शराबबंदी के बाद ज्यादातर युवाओं में सूखे नशे की लत बढ़ रही है. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 11 लोगों गिरफ्तार किया है. साथ ही 6 लोगों को 10 पुड़िया स्मैक के साथ और दो लोगों को स्मैक बेचने के आरोप में पकड़ा गया है. सभी गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्वाई की जा रही है.

पढ़ें-Attacked On Police In Patna: शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details