झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का बोकारो पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठग गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार

11 criminals of thug gang arrested in Bokaro. बोकारो पुलिस ने ठग गिरोह के 11 अपराधियों को दबोच लिया है. यह गिरोह लॉटरी निकलने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई सामान भी बरामद किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-February-2024/jh-bok-01-11criminalswhocommittedfraudinthenameoflotteryarrested41androidandkeypadphonesalongwith36simsrecovered-10031_17022024140034_1702f_1708158634_666.jpg
11 Criminals Of Thug Gang Arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 3:23 PM IST

ठग गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह.

बोकारोःलॉटरी निकलने के नाम पर लोगों को फोन कर झांसे में लेकर रजिस्टर्ड डाक से लॉटरी का टिकट भेज कर ठगी करने वाले गिरोह के 11 अपराधियों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी चीरा चास से हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 पीस एंड्रायड, कीपैड मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड, चार बंडल लॉटरी के कूपन, तीन एटीएम कार्ड, स्पीड पोस्ट का बारकोड कोड, मुहर और स्टांप पैड भी बरामद किया है.

चास में किराए के मकान में रहते थे सभी आरोपी

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी मूल रूप से बिहार राज्य के रहने वाले हैं, जो यहां चीरा चास में किराए के मकान में रहकर लोगों को फोन करते थे और लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करते थे. एसडीपीओ ने बताया कि हालांकि गिरोह का सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार सभी अपराधी उसी गिरोह के सदस्य हैं और यह लोग 7 हजार से 8 हजार रुपए महीने में यहां काम कर रहे थे. साथ ही ठगी की रकम का 10 प्रतिशत भी इन्हें मिलता था.

पुलिस ठगी के शिकार लोगों का लगा रही पता

एसडीपीओ ने बताया कि तीन अपराधियों के पास से बरामद रजिस्टर और कॉपी से ठगी का शिकार हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसमें आधार पर मामले में आगे का अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

केबीसी के नाम पर ठगी की कोशिश, सतर्कता ने दिहाड़ी मजदूर को शिकार होने से बचाया

सावधान! नौकरी के नाम पर पैसे देने से पहले देख लें यह खबर, ठगी से बच जाएंगे आप

बोकारोः लड़की की आवाज में करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details