डीग:जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां दसवीं के एक छात्र ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की. मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग छात्र को डिटेन कर लिया है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कुम्हेर थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 साल की मासूम के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि गांव के ही एक नाबालिग बच्चे ने मंगलवार शाम को बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में नाबालिग बच्चे को डिटेन किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
मंदिर से शुरू हुई वहशीपन की कहानी: चार साल की मासूम अपने परिवार के साथ खेत पर गई थी और लौटते वक्त गांव के मंदिर पर खेलने रुक गई. वहीं पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग उसे साइकिल पर बैठाकर कहीं ले गया. करीब एक घंटे बाद बच्ची को लहूलुहान हालत में रास्ते पर छोड़कर वह फरार हो गया.