वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 14 दिसंबर को 104वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में 14072 उपाधियां प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता भवन में सुबह 9:30 बजे आरंभ होगा.
इस बार विश्वविद्यालय के दीक्षांत में कुल 544 पदक व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम में मंच से 30 विद्यार्थियों को पदक मिलेगा. मुख्य अतिथि जय चौधरी विद्यार्थियों में मेडल का वितरण करेंगे.
कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) 30 विद्यार्थियों को BHU का मेडल मिलेगाः कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1472 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएंगी. जिसमें 8110 विद्यार्थियों को स्नातक, 5074 विद्यार्थियों को स्नाकोत्तर, 867 विद्यार्थियों को पीएचडी एवं 21 को एमफिल की उपाधि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार का चांसलर मेडल ईशान घोष एवं प्रज्ञा प्रधान को मिला है. इसके साथ ही महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल से भी इन्हें मिला है. अलग-अलग विभागों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले कल 30 विद्यार्थियों को BHU का मेडल मिला है.
एल्यूमिनी पोर्टल से जुड़ेंगे पुराछात्रःकुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विद्यार्थी जीवन से पुराछात्र बनने वाले विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण और स्मरणीय अवसर होता है. यह एक तरीके से विश्वविद्यालय का दीपावली त्यौहार होता है. जहां सभी एक दूसरे के साथ होते हैं, एक दूसरे से मिलते हैं. दीक्षांत में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जीवन भर इस पल को याद रखते हैं. विश्वविद्यालय भी इन पलों को खास बनाने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों और पूरा छात्रों से हम यह आह्वान भी करते हैं कि वह विश्वविद्यालय के पुरा छात्र पोर्टल www.alumini.bhu.in से जुड़कर के विश्वविद्यालय के परिवार को और भी ज्यादा खास बनाएं.
इसे भी पढ़ें-BHU का दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को, 16 हजार छात्रों को मिलेगी डिग्री