आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर सम्मानित पटना: आज 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है. रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के बैनर तले बिहार विधान परिषद की सभागार में शिवाजी महाराज की 394 जयंती मनाई गई. इस जयंती की उपलक्ष में शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह में 100 से ज्यादा आईएएस आईपीएस और डॉक्टर को सम्मानित किया गया.
शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह सम्मान समारोह का आयोजन: इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ सुधीर पटेल ने कहा कि शिवाजी ने कहा था कभी भी अपना सिर मत झुकाओ, हमेशा ऊंचा रखो. शिवाजी बहुजन प्रतिपालक के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से पूरे देश और समाज को एकजुट करने के लिए कई काम किए. जयंती समारोह के पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ताकि उनके बताए गए रास्ते पर लोग एकजुट होकर चलें, सभी वर्गों को ध्यान में रखकर लोगों को बढ़ाने का काम करें.
शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर सम्मानित: इस मौके पर 100 से ज्यादा आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर को सम्मान किया गया है. इन सभी ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट काम किया है, जिस लिए उनको शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह से नवाजा गया. इस तरह के प्रतिभा सम्मान समारोह का उनकी जयंती पर कई सालों से राज्य में आयोजन किया जा रहा है.
शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह "जो लोग आर्थिक स्थिति से पिछड़े हुए हैं, सामाजिक दृष्टिकोण से समाज से अलग हो चुके हैं उन्हें फिर से समाज में लाने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर हम लोग यह शपथ ले रहे हैं कि राज्य के सभी जिलों में छत्रपति शिवाजी महाराज जी का प्रतिमा लगाएंगे. उसी को लेकर एकजुट हुए हैं, लोग अपना योगदान देंगे और इसकी शुरुआत हम लोग पटना से करेंगे."-डॉ सुधीर पटेल, अध्यक्ष, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति
शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह भारतीय इतिहास में शिवाजी की अलग पहचान:वहीं इस मौके पर शशि भूषण कुमार ने बताया कि शिवाजी कहते थे अगर हौसले बुलंद हो तो पर्वत भी एक मिट्टी का ढेर सा लगता है. शिवाजी मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे लेकिन भारतीय इतिहास में उनकी उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपने शासन में समाज सुधार और सामाजिक उत्थान का काम किया. शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह में एडीजी सुनील कुमार,जिला अधिकारी श्रीकांत कुमार, पूर्व जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार, डॉ प्रभात रंजन और कई आईएएस और डॉक्टर को सम्मानित किया गया.
शिवाजी प्रतिभा सम्मान समारोह "इस मौके पर समाज के वैसे लोगों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने आज कि तारीख में उत्कृष्ट कार्य किया है. सम्मानित होने के बाद यहां से शपथ लेकर जाएंगे कि अपने ड्यूटी के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे, शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काम कर करेंगे." -शशि भूषण कुमार पढ़ें-पटना के महाराष्ट्र मंडल भवन में धूमधाम से मनायी गई छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती