रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के तहत 100 ई बस मिलने वाली है. यह सौगात मार्च और अप्रैल में राजधानी वासियों को मिल सकती है. इसकी जानकारी रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने दी.
राजधानी में दौड़ेंगे ई बसें: नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया "100 ई बसों के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिली है. भारत सरकार की तरफ से इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है. 10 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा. इसके लिए डिपो निर्माण और इलेक्ट्रिक लाइन भी लगानी है. भारत सरकार की ओर से दोनों काम के लिए स्वीकृति दे दी गई है.डिपो निर्माण कार्य आमानाका में बनाया जा रहा है. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी बिछाए जाएंगे. ये सारी प्रक्रिया मार्च से लेकर अप्रैल तक कंप्लीट हो जाएगी. इसके लिए डिपो आमानाका में बनाया जा रहा है."