झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 वर्षीय छात्रा का शव घर के पीछे फेंका, परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का लगाया आरोप - 10 YEAR GIRL STUDENT DIED IN GUMLA

गुमला में 10 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों ने हत्या का आशंका जताई. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कारण पता चलेगा.

10-year-old-girl-student-died-police-investigating-in-gumla
अस्पताल के बाहर मृतिका के परिजन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 5:47 PM IST

गुमला: जिले के सिसई थाना अंतर्गत सकरौली गांव में शनिवार रात सालमोन एक्का की 10 वर्षीय पुत्री असरिता एक्का की हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है. जिसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया अज्ञात अपराधियों ने छात्रा की हत्या कर उसके शव को उसी के घर के पीछे के दरवाजे के पास फेंक दिया था.

परिजनों ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने पहले उसे घर के समीप से अपहरण किया. उसके बाद हत्या कर शव को उसके घर के समीप लाकर फेंक दिया. हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों व परिजनों से छात्रा की गायब होने व अंतिम बार कब देखा गया, इस संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

संवाददाता हेमंत दूबे की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

बताया जा रहा है कि छात्रा शनिवार को बकरी चराने के लिए घर के समीप जंगल में गयी थी. इसके बाद शाम सवा चार बजे वह बकरी चराकर घर लौटी थी. घर आने के बाद गांव में ही अपनी सहेलियों के साथ खेलने के लिए घर से निकली थी और फिर वह गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों को घर के पीछे वाले दरवाजे के समीप से छात्रा का शव मिला है.

शव मिलने से पहले परिजन रात के आठ बजे तक बच्ची को खोजते रहे. इसके बाद घर के पीछे वाले दरवाजे के पास शव को बरामद किया गया. इसे लेकर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल पाएगा. परिजनों ने गला दबाकर हत्या की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-पलामू के मनातू में बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बच्ची को मारकर मां ने किया दफन और करने लगी तंत्र-मंत्र! जानें क्या है माजरा

तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी का गला काटा, नवरात्र में आई थी मायके - Murder in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details