कोटा: देश में आने वाले समय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से 10 मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी की जा रही है. इसके तहत सर्वाधिक 8 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के हैं. जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का एक-एक मेडिकल कॉलेज है. जिसकी 15 प्रतिशत सीटें आल इंडिया कोटा थर्ड राउंड काउंसलिंग से भरी जाएंगी. बची हुई 85 प्रतिशत सीट्स उनकी स्टेट काउंसलिंग प्रोसेस से भरी जाएगी. इस प्रकार 150 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स आल इंडिया कैंडिडेट्स से और 850 एमबीबीएस सीट्स स्टेट कोटे के कैंडिडेट्स से भरी जाएगी.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इससे पहले नेशनल मेडिकल कमीशन अब तक 33 से अधिक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी कर चुका है. इसमें उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 12, तेलंगाना के 8, राजस्थान के 5, मध्य प्रदेश के 3, महाराष्ट्र के 2, आंध्र प्रदेश, असम व उड़ीसा के 1-1 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को सेकंड राउंड काउंसलिंग शुरू होने तक एलओपी मिल चुकी थी. इस प्रकार 43 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मे कैंडिडेट्स प्रथम बार इस अकादमिक सत्र 2024 -25 मे प्रवेशित होंगे.
पढ़ें:चार नए मेडिकल कॉलेज को मिली एडमिशन की अनुमति, सूची में राजस्थान का एक और तेलंगाना के 3 कॉलेज शामिल - MBBS Admission 2024
तीसरे राउंड का प्रोसेस हुआ शुरू: मिश्रा ने बताया कि एमसीसी का थर्ड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसमें वे कैंडिडेट भी शामिल हो सकते हैं, जो अब तक की पहले की काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन अब वे इस काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होना चाह रहे हैं. उनको अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. साथ ही सिक्योरिटी डिपाजिट भी जमा करनी होगी.
पढ़ें:अब हिंदी में मिलेगी आयुर्विज्ञान की शिक्षा, राजस्थान के इन दो मेडिकल कॉलेजों से हुई शुरुआत - Medical Education In Hindi
पहले एमसीसी के पहले और दूसरे राउंड के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को नया रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनको इस थर्ड राउंड काउंसलिंग में भी नई चॉइस भरनी पड़ेगी. कैंडिडेट्स अपनी इच्छित चॉइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का अवलोकन भी जरूर करें. एक बार चॉइस भरने करने के बाद लॉक होने पर इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा.
पढ़ें:जोधपुर IIT के बाद अब राजस्थान के इन दो मेडिकल कॉलेजों में होगी हिंदी में पढ़ाई - MBBS In Hindi
नया रजिस्ट्रेशन-3 से 8 अक्टूबर 2024 - (सिर्फ पहली बार इस आल इंडिया काउन्सलिंग मे शामिल हो रहे कैंडिडेट्स के लिए)
- चॉइस फिलिंग - 5 से 8 अक्टूबर, 2024
- चॉइस लॉकिंग - 8 अक्टूबर, 2024 रात्रि 11:55 तक
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट - 11 अक्टूबर, 2024
- कॉलेज रिपोर्टिंग - 12 से 18 अक्टूबर, 2024
इन नए 10 कॉलेज को मिली है लेटर आफ परमीशन:
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बुलढाणा, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अम्बरनाथ, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हिंगोली, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भंडारा, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमरावती, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, वाशिम, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, गडचिरोली, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जालना, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार, उत्तराखंड
- ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश