हाथरस/संभल/मिर्जापुर: हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात हाईवे पर गांव रातिभानपुर के पास एटा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार आवारा पशु से टकरा गई. टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी और दूसरी लेन में आ गई. तभी एटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर में कार में बैठे ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें कार में बैठी महिला भी शामिल है.
मिर्जापुर में दो बाइक की टक्कर, दो की मौत: मिर्जापुर जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की रात धारा गांव के सामने भीषड़ सड़क हादसा हो गया. दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने के टक्कर में दो की मौत हो गई. जमालपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि जमालपुर के सहेवा गांव के रहने वाले शिवशक्ति प्रजापति अपनी बाइक से मठना से घर की तरफ आ रहे थे. धारा गांव के पास पहुंचने पर मैजिक वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी सामने से आ रहे संकटमोचन वाराणसी के रहने वाले बोदे सोनकर की बाइक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी.
संभल जिले में बुधवार को मजदूरी करने जा रहे करीब 12 मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए. सभी मजदूर ई रिक्शा पर सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस दूसरे वाहन का पता लगाने में जुट गई है.