राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेगा हाइवे पर भीषण हादसा, कार व कैम्पर की टक्कर में 10 घायल..प्रयागराज से लौट रहे थे कार सवार - ROAD ACCIDENT

चूरू के रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 10 लोग घायल

हाइवे पर भीषण सड़क हादसा
हाइवे पर भीषण सड़क हादसा (फोटो ईटीवी भारत चूरू)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 1:47 PM IST

चूरू.जिले के रतनगढ़ स्थित मेगा हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा रतनगढ़ के गांव देवीपुरा और संकट मोचन बालाजी मंदिर के बीच हुआ, जब एक अर्टिका कार और एक कैम्पर आपस में टकरा गए. हादसे में कार में सवार 9 लोग और कैम्पर में एक व्यक्ति घायल हुआ. घायलों में से पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घायलों का इलाज रतनगढ़ जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उनका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक बालक समेत पांच लोगों को उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अस्पताल से बाहर भेजा गया है. हादसे में कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जो बीकानेर जिले के छतरगढ़ निवासी थे. वे प्रयागराज के धार्मिक स्थल से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें: स्कूल जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह कैम्पर चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही है, जो सरदारशहर से रतनगढ़ की ओर आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन गांव देवीपुरा के पास पहुंचे, उनकी आपसी टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों वाहनों के ड्राइवर और अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. हादसे के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने जल्द ही मार्ग को खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details