करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग में लगातार बारिश से खड्डों में नालों में मिट्टी आने से 10 पेयजल योजनाओं को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. जिस कारण उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को पानी की पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. करसोग में पिछली रात से लगातार जारी बारिश कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. खड्डों में नालों में बारिश के पानी से साथ मिट्टी आने से 10 पेयजल योजनाओं को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. जिस कारण उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को पानी की पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी, ताकि लोगों को दूषित पानी से होने वाले जल जनित रोगों से बचाया जा सके.
जल शक्ति विभाग के मुताबिक बारिश थमने के बाद बंद की गई पेयजल योजनाओं से नियमित तौर पर सप्लाई छोड़ी जाएगी. करसोग में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही हैं. इससे कई क्षेत्रों में खड्डों और नालों में बारिश की वजह से गंदगी आ रही है. जिसके बाद जल शक्ति विभाग में ऐसी सभी पेयजल योजनाओं से सप्लाई रोक दी है. ऐसे में लोगों को अब मौसम साफ होने तक पानी की सप्लाई के लिए इंतजार करना होगा.
ये योजनाएं हुई प्रभावित:करसोग में लगातार बारिश से पानी की 10 पेयजल योजनाएं खड्डों और नालों में गंदगी आने की वजह से बंद की गई है. इसमें जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन चुराग के तहत सबसे बड़ी 25 करोड़ की उठाऊ सरौर खड्ड पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग बंद की गई है. इस पेयजल योजना से करीब चार से पांच पंचायतों में पानी की सप्लाई नहीं दी गई. वहीं बारिश के साथ मिट्टी आने से करसोग, अलयाड, मतेहल-बगेला-लोअर करसोग, बगैला-बाहनु, सनारली, मतेहल, कांडा -टकरोल व बगैला पेयजल योजनाओं को बंद किया गया है. जिस वजह से इन पेयजल योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली आबादी को दो दिन पानी की सप्लाई नहीं छोड़ी जाएगी. मौसम साफ होते ही इन योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा.