हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में बारिश से 10 पेयजल योजनाएं प्रभावित, खड्डों और नालों में गाद आने नहीं मिलेगी पानी की सप्लाई - हिमाचल प्रदेश न्यूज

Karsog News, Drinking water schemes affected in Karsog: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में 10 पेयजल योजनाओं को फिलहाल के लिए बंद दिया गया है. ऐसे में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Karsog News
करसोग में बारिश से 10 पेयजल योजनाएं प्रभावित

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 5:22 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग में लगातार बारिश से खड्डों में नालों में मिट्टी आने से 10 पेयजल योजनाओं को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. जिस कारण उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को पानी की पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. करसोग में पिछली रात से लगातार जारी बारिश कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. खड्डों में नालों में बारिश के पानी से साथ मिट्टी आने से 10 पेयजल योजनाओं को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. जिस कारण उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को पानी की पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी, ताकि लोगों को दूषित पानी से होने वाले जल जनित रोगों से बचाया जा सके.

जल शक्ति विभाग के मुताबिक बारिश थमने के बाद बंद की गई पेयजल योजनाओं से नियमित तौर पर सप्लाई छोड़ी जाएगी. करसोग में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही हैं. इससे कई क्षेत्रों में खड्डों और नालों में बारिश की वजह से गंदगी आ रही है. जिसके बाद जल शक्ति विभाग में ऐसी सभी पेयजल योजनाओं से सप्लाई रोक दी है. ऐसे में लोगों को अब मौसम साफ होने तक पानी की सप्लाई के लिए इंतजार करना होगा.

ये योजनाएं हुई प्रभावित:करसोग में लगातार बारिश से पानी की 10 पेयजल योजनाएं खड्डों और नालों में गंदगी आने की वजह से बंद की गई है. इसमें जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन चुराग के तहत सबसे बड़ी 25 करोड़ की उठाऊ सरौर खड्ड पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग बंद की गई है. इस पेयजल योजना से करीब चार से पांच पंचायतों में पानी की सप्लाई नहीं दी गई. वहीं बारिश के साथ मिट्टी आने से करसोग, अलयाड, मतेहल-बगेला-लोअर करसोग, बगैला-बाहनु, सनारली, मतेहल, कांडा -टकरोल व बगैला पेयजल योजनाओं को बंद किया गया है. जिस वजह से इन पेयजल योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली आबादी को दो दिन पानी की सप्लाई नहीं छोड़ी जाएगी. मौसम साफ होते ही इन योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा.

10 हजार के करीब आबादी होगी प्रभावित:पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति न होने से 10 हजार के करीब आबादी प्रभावित होगी. हालांकि इन योजनाओं के तहत करीब 25 हजार के करीब आबादी आती है. लेकिन जल भंडारण टैंको में पानी उपलब्ध होने से कई क्षेत्रों में रविवार सुबह सप्लाई दी गई है. ऐसे में अब 10 हजार की आबादी ही सप्लाई न होने से प्रभावित हो सकती है. अगर बारिश का क्रम आने वाले समय में भी जारी रहा तो इससे लोगों की मुश्किल और बढ़ सकती है. वहीं मौसम विभाग से अगले दो दिनों में कुछेक स्थानों पर ही बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

करसोग जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि लगातार बारिश होने से 10 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. ऐसे में इन पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति रोक दी है. उनका कहना है कि मौसम साफ होते ही सभी पेयजल योजनाओं से आपूर्ति बहाल की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अरे अरे अरे! जिप्सी से कूदा ड्राइवर और पुलिस का जवान, बर्फ पर फिसल रही गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details