झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के हैदरनगर सीएसपी से 1 लाख रुपये की लूट, पिस्टल के दम पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - LOOT FROM CSP

पलामू के एक सीएसपी में लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

Loot From CSP
पलामू के हैदरनगर सीएसपी में जांच करती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 6:00 PM IST

पलामूः जिले के हैदरनगर में अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी से 1 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बाबंदिह रोड स्थित सीएसपी में घटना उस समय हुई जब सीएसपी संचलाक कुंदन कुमार ग्राहकों की सेवा में व्यस्त थे.

कैसे हुई लूट की वारदात

सीएसपी संचालक ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. इनमें से दो अपराधी हेलमेट पहनकर सीएसपी के अंदर घुस गए, जबकि तीसरा बाहर बाइक के पास निगरानी करता रहा. अपराधियों ने सीएसपी में दाखिल होने के बाद शटर गिरा दिया और संचालक कुंदन कुमार की कनपटी पर पिस्टल तान दी. गाली-गलौज करते हुए अपराधियों ने कैश काउंटर खोलने को मजबूर किया. डर के मारे सीएसपी स्टाफ ने दराज में रखे 1 लाख रुपये अपराधियों के हवाले कर दिए.

सीएसपी में मौजूद थे ग्राहक

वारदात के समय सीएसपी के अंदर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे. अपराधियों ने सभी को धमकाते हुए चुप रहने को कहा. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, अपराधियों के जाने के बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद हैदरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला. इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने कहा कि सीएसपी में लूट की घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

लूट की घटना के बाद सीएसपी के बाहर जुटी लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों में दहशत

आपको बता दें कि सीएसपी भीड़भाड़ वाले इलाके में है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे पर बड़ा सवाल है. वहीं लूट की वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती

पलामू में बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही हैं. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिला पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details