दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का दावा- दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों को 4 महीने बाद पेंशन मिलना शुरू - MINISTER AATISHI PENTION FOR OLD - MINISTER AATISHI PENTION FOR OLD

Delhi started getting pension after 4 month : दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को पिछले 4 महीने से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही थी. अब सीएम केजरी वाल की पहल पर इसे चालू कर दिया गया है. गुरुवार से बुजुर्गों के खाते में रुका हुआ वृद्धा पेंशन का पैसा भेजना शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों को 4 महीने बाद पेंशन मिलनी शुरूEtv Bharat
दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों को 4 महीने बाद पेंशन मिलनी शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा किदिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को पिछले 4 महीने से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही थी. जिसकी वजह से वे काफी परेशान थे. केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के पेंशन का पैसा रोक कर रखा था. जेल में रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों की लड़ाई लड़ी और उन्हें पेंशन दिलाने का काम किया. गुरुवार से दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों के खाते में रुका हुआ वृद्धा पेंशन का पैसा भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली में कुल 4 लाख बुजुर्गों को मिलती है पेंशन

दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कुल 4 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती है. 3 लाख को दिल्ली सरकार वृद्धा पेंशन देती है. बाकी के एक लाख बुजुर्गों को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर वृद्धा पेंशन देती है. एक बुजुर्ग को 2500 रुपए प्रतिमाह वृद्धा पेंशन दी जाती है.जिसमें 2200 रुपये दिल्ली सरकार और 300 रुपये केंद्र सरकार देती है. जब तक केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलता तब तक अकेले दिल्ली सरकार इन 1 लाख बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे सकती.

अप्रैल से लेकर अब तक की पेंशन नहीं मिली थी

मार्च के बाद से अप्रैल से लेकर अब तक की पेंशन दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को नहीं मिली है. पेंशन के इन पैसों से बुजुर्गों का परिवार चलता है. उनकी दवाई आदि का खर्च निकलता है. पेंशन न मिलने से बुजुर्ग परेशान थे और लंबे समय से शिकायत कर रहे थे. उन्हें लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में है इसलिए उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है. जबकि भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों के पेंशन का पैसा रोक कर रखा था. अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए लड़ाई लड़ी और दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को उनके हक का पैसा दिलाया.

4 महीने की पेंशन खाते में भेजी जा रही :
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बृहस्पतिवार से ही बुजुर्गों के खाते में पेंशन का पैसा भेजा जा रहा है. सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से बृहस्पतिवार को 90 हजार बुजुर्गों के खाते में पेंशन का पैसा भेजा. बचे हुए 10000 बुजुर्गों के खाते में शुक्रवार शाम तक पेंशन का पैसा भेज दिया जाएगा. अप्रैल से जुलाई तक का पेंशन का पैसा बुजुर्गों के खाते में भेजा जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगा न्याय अगली सुनवाई 5 सितंबर को:
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि तथाकथित शराब नीति घोटाले के आरोप में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद कर रखा है जबकि आज तक ईडी और सीबीआई को 1 रुपये का सबूत नहीं मिला. मुझे पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें जरूर नया मिलेगा और अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 5 सितंबर को रखी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: सीएम की फोटो के बिना स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाशित विज्ञापन पर बवाल, मंत्री ने अधिकारियों को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details