मंडी:माता शिकारी देवी में लोगों की अटूट आस्था है. हर साल प्रदेश व देश के लाखों श्रद्धालु माता के खुले दरबार के दर्शन करने आते हैं लेकिन इस बार शहरों में तपती गर्मी को देखते हुए माता शिकारी देवी में श्रद्धालुओं का तांता दोगुना देखने को मिल रहा है.
मंदिर कमेटी की मानें तो इस बार माता शिकारी देवी में आने वाले श्रद्धालु अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बीते एक सप्ताह की बात की जाए तो यहां 1 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने आ चुके हैं. बीते रविवार को श्रद्धालुओं की 1140 गाड़ियां शिकारी देवी पहुंची थीं.
इस दौरान श्रद्धालु दर्शनों के लिए घंटों लाइनों में खड़े होकर इंतजार करते दिखे. वहीं, बीते एक सप्ताह में शिकारी देवी में श्रद्धालुओं की 20 हजार गाड़ियां पहुंची थीं. शिकारी देवी जाने के छह से आठ रास्ते हैं जिसमें दो सड़क मार्ग और अन्य पैदल मार्ग हैं. माता शिकारी देवी की ओर मुख्यतः चैलचौक वाया जंजैहली-हुलास-रायगढ़ होकर पहुंचा जाता है. इसी मार्ग से ही पिछले एक सप्ताह में करीब 10 हजार गाड़ियां माता के प्रांगण में पहुंची हैं.