हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में खाई में गिरी कार, एक शख्स की हुई मौत और 3 लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN SHIMLA

शिमला में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक कार खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे.

शिमला में सड़क हादसा
शिमला में सड़क हादसा (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:58 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के साथ लगते सुन्नी क्षेत्र में एक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. घालयों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुन्नी में डडेवग के पास पेश आया. अचानक गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई और खाई में जा गिरी. हादसे के समय कार में कुल 4 लोग सवार थे. कार सवारों की पहचान पलक, प्रियंका अमन और कलावती के तौर पर हुई है. ये सभी करयालटू गांव के निवासी थे.

लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया. चारों घायलों को इलाज के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को डॉक्टरों ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सुन्नी में एक गाड़ी के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है. फिलहाल सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में रिवाल्वर सटाकर शख्स ने छीनी बुलेट, यूनिवर्सिटी जा रहे छात्र के साथ हुई वारदात

ये भी पढ़ें:शिमला जिले के एक शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details