शिमला:राजधानी शिमला के साथ लगते सुन्नी क्षेत्र में एक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. घालयों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुन्नी में डडेवग के पास पेश आया. अचानक गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई और खाई में जा गिरी. हादसे के समय कार में कुल 4 लोग सवार थे. कार सवारों की पहचान पलक, प्रियंका अमन और कलावती के तौर पर हुई है. ये सभी करयालटू गांव के निवासी थे.
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया. चारों घायलों को इलाज के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को डॉक्टरों ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.