नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को गाम्बिया के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे ने यह उपलब्धि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी, 2024 के चल रहे मैच में गाम्बिया के खिलाफ हासिल की. टीम ने बुधवार को कप्तान सिकंदर रजा की नाबाद 133 रनों की पारी की बदौलत कुल 344 का स्कोर बनाया.
इसके साथ ही जिम्बाब्वे टी20 के इतिहास में एक पारी में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम बन गई है. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने नेपाल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. टीम ने 344 के विशाल स्कोर के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे.
कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम की अगुआई की और 43 गेंदों पर 15 छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 133 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक बनाने वाले पहले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी के रूप में दर्ज करा लिया. रजा का शतक सिर्फ़ 33 गेंदों में आया.