नई दिल्ली:जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. लेग स्पिनर राशिद खान की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. राशिद खान ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जिम्बाब्वे के ही खिलाफ खेला था, जो 1-1 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद राशिद आराम और चोट के कारण बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के अगले टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए.
अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है
अफगानिस्तान की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है जहां वह व्हाइट-बॉल की सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की टी20 सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया है और अब 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. इसके बाद वह अगले साल 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक बुलावायो में दो टेस्ट मैच खेलेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से बुलावायो में शुरू होगा. जबकी दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से बुलावायो में खेला जाएगा.
हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. अफगानिस्तान ने अभी तक तीन टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच भी शामिल है. अफगानिस्तान ने बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को भी टीम में शामिल किया है, जो पहले ही टीम के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं.