हरारे: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखरी वनडे मैच आज यानी शनिवार (21 दिसंबर) को खेला जाएगा. इस मैच को मेजबान टीम जीतकर सीरीज एक एक से बराबर करने की कोशिश करेगी. जबकी अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है, ऐसे में अफगानिस्तान इस सीरीज को एक बेहतरीन अभ्यास के तौर पर देखेगा, जबकि जिम्बाब्वे टी20 सीरीज हारने के बाद वापसी की कोशिश करेगा.
टी20 सीरीज अफगानिस्तान के नाम
पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन, दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों के अंतर से हराकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कया था. यह अफगान टीम की वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी. इससे पहले अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर चुका है.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान ने वनडे में 30 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इस दौरान अफगानिस्तान ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, जिम्बाब्वे को 10 बार जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है, जो मौजूदा सीरीज का पहला मैच था.
- कुल मैच - 30
- अफगानिस्तान जीता - 19
- जिम्बाब्वे जीता - 10
- बेनतीजा - 1
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच कब है?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच शनिवार (21 दिसंबर) को खेला जाएगा.
कौन से स्टेडियम जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान तीसरा वनडे मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच टीवी पर कहां देखें?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा.