दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जहीर खान या लक्ष्मीपति बालाजी में से कोई एक बन सकता है टीम इडिया का नया बॉलिंग कोच: रिपोर्ट्स - Indian BOWLING COACH - INDIAN BOWLING COACH

टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच के लिए भारतीय दिग्गज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी का नाम सामने आ रहा है. बीसीसीआई इन दोनों में से किसी एक को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बना सकती है. पढ़िए पूरी खबर..

Zaheer Khan and Lakshmipathy Balaji
जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल चुका है. अब टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कोच की तलाश तेज हो गई है. बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए गेंदबाजी की भी तलाश कर रही है. बीसीसीआई की नजर में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपित बालाजी का नाम शामिल हैं. एएनआई की रिपोर्ट की माने तो, बीसीसीआई इन दोनों के नाम पर गौर कर रही है.

जहीर या बालाजी कौन होगा टीम इंडिया का कोच
भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत के लिए बतौर हेड कोच 30 जून को खत्म हो गया था. इसके बाद गौतम गभीर को बीते मंगलवार टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया है. वो टीम के हेड कोच बन चुके हैं. गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम इंडिया में अपना कार्यभार संभालेंगे. अब गंभीर का साथ बतौर गेंदबाजी कोच जहीर खान या लक्ष्मीपति बालाजी दे सकते हैं.

पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेगा कौन ?
इन दोनों में से किसी एक को गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस रेस में जहीर खान काफी आगे नजर आ रहे हैं. वो टीम के गेंदबाजी कोच बनते हैं तो, टीम में पारस म्हाम्ब्रे की जगह ले सकते हैं. जो राहुल द्रविड़ के नेत्रत्व में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं. इससे पहले विनय कुमार का भी नाम गेंदबाजी कोच बनने के लिए सामने आया था लेकिन अब इस लिस्ट में जहीर खान लीड करते हुए नजर आ रहे हैं. अब बालाजी और जहीर में से कौन टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनता है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें : पवन सिंह पेरिस ओलंपिक में जूरी होंगे, लगातार दूसरी बार मिली बड़ी जिम्मेदारी
Last Updated : Jul 10, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details