दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: चहल और नेहरा ने जमकर की मस्ती, लंदन की सकड़ों पर दिखा मजेदार नजारा - Yuzvendra Chahal and Ashish Nehra - YUZVENDRA CHAHAL AND ASHISH NEHRA

भारतीय क्रिकेटर्स युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा का एक वीडियो लंदन से सामने आया है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर नेहरा, युजवेंद्र चहल जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Yuzvendra Chahal and Ashish Nehra
युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 20, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, पूर्व तेज गेदबाज आशीष नेहरा और क्रिकेट कमेंटेटर गौरव कपूर नजर आ रहे हैं. ये सभी लंदन की सड़कों पर जमकर मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं.

चहल, नेहरा और गौरव ने की लंदन में मस्ती
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में ये तीनों नजर आ रहे हैं. लंदन की सड़कों पर चलते हुए इन्होंने वीडियो बनाया है. इस वीडियो में हिंदी सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है, जिस पर ये सभी गुनगुनाते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो की शुरुआत में गौरव कपूर दिखाई देते हैं, इसके बाद वीडियो में आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल भी देखे सकते हैं. ये तीन मिलकर हिंदी सॉन्ग 'जिंदगी मिलकर बिताएंगे, हाले दिल गा कर सुनाए' पर लिप्सिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो का बैकग्राउंड काफी बेहतरीन जहां लंदन की खुबसूरती को देखा जा सकता है. इसके साथ ही वीडियो में बेहतरीन लाइंटिंग भी देखी जा सकती है.

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम से भी बाहर थे. इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दल में मौका तो मिला लेकिन प्लेइंग इलेवन में खिलाया नहीं गया. आशीष नेहरा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के कोच हैं. वहीं गौरव कपूर भी कमेंट्री करते हुए दिखाई पड़ते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :जहीर खान टीम में लेंगे गौतम गंभीर की जगह, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Last Updated : Aug 20, 2024, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details