नई दिल्ली : भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सभी क्रिकेट फैंस उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के सबसे कड़े आलोचकों में से एक के रूप में भी जानते हैं. लेकिन, पहली बार उन्होंने धोनी को लेकर दिए गए अपने बयान में उनकी जमकर तारीफ करते हुए सभी को चौंका दिया है.
योगराज सिंह ने की एमएस धोनी की तारीफ
योगराज सिंह ने पहली बार एमएस धोनी की तारीफों में कसीदे पढे़ं है, जिसके बाद से कई क्रिकेटप्रेमी हैरान हैं. समदीश भाटिया के यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड विद समदीश' को दिए अपने इंटरव्यू में योगराज ने कहा है, एमएस धोनी एक निडर व्यक्ति हैं. मैं एमएस को एक बहुत ही प्रेरित कप्तान के रूप में पाता हूं, धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़ सकते थे और गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है.
उन्होंने आगे कहा, 'आपको याद होगा ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मिचेल जॉनसन की गेंद सीधे हैलमेट की ग्रिल पर लगी. लेकिन, वह तब भी वह निडर होकर वहीं खड़े रहे. इसके बाद अगली गेंद पर धोनी ने उसे छक्का जड़ा'.