दुबई :भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 23 फरवरी 2025 को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई-प्रोफाइल महामुकाबले से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान और अपने जिगरी दोस्त रोहित शर्मा की मैच जीतने की क्षमता का समर्थन किया है और कहा है कि संघर्ष करते हुए भी रन बनाना हिटमैन के विरोधियों के लिए खतरनाक हो सकता है.
रोहित भारत के सबसे बड़े मैच विनर
जियो हॉटस्टार के 'ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स' पर बोलते हुए युवराज ने रोहित के बारे में कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रोहित फॉर्म में हैं या नहीं. युवराज सिंह ने कहा, 'वनडे क्रिकेट में, खास तौर पर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में, वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाज के तौर पर भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. अगर रोहित संघर्ष कर रहे हैं लेकिन फिर भी रन बना रहे हैं, तो यह विरोधी टीम के लिए खतरनाक है. अगर वह फॉर्म में हैं, तो वह 60 गेंदों में शतक बना सकते हैं. यही उनकी खूबी है- एक बार जब वह चल पड़ते हैं, तो वह सिर्फ चौके नहीं मारते, वह छक्कों से भी गेंद को आगे बढ़ाते हैं'.
उन्होंने आगे कहा, 'वह शॉर्ट बॉल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. अगर कोई 145-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है, तो रोहित उसे आसानी से हुक करने की क्षमता रखते हैं. उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 120-140 के बीच रहता है और अपने दिन पर वह अकेले ही आपको मैच जिता सकते हैं'.
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड्स
बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित के बल्ले से खूब रन निकलते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैचों में हिटमैन ने 51.35 की औसत और 92.38 की औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 है.