नई दिल्ली:इंग्लैंड क्रिकेट टीम 22 जनवरी से अपना भारत का दौरा शुरू करने वाली है, जहां मेहमान टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज टीम इंडिया के लिए 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए अच्छा मौका होगी. इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की उम्मीद है, जो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में दिए जाने की उम्मीद है.
इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. यशस्वी टीम इंडिया के लिए अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं. जबकि वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं तो वहीं, अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 8 वनडे मैच खेले हैं. सुंदर और अर्शदीप के नाम वनडे में क्रमशः 23 और 12 विकेट दर्ज हैं.
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. यशस्वी और रोहित टीम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का ओपनिंग कॉम्बिनेशन लेकर आते हैं. ऐसे में उनके टीम में होने और वनडे डेब्यू करने का चांस काफी ज्यादा हैं.
इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद टीम में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर की कमी पूरी करते हुए नजर आएंगे. तो वहीं अर्शदीप सिंह टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का विकल्प देंगे, जिसकी टीम इंडिया में इन दिनों कमी देखी जा सकती है.