दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा से आगे निकले यशस्वी जायसवाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में मचाया धमाल - Yashasvi Jaiswal - YASHASVI JAISWAL

Yashasvi Jaiswal : इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी नहीं कर पाए हैं. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 2, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में बल्ले के साथ धमाल मचाया हैं. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीरीज के दूसरे मैच में यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेशी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इसके साथ ही जायसवाल ने एक बड़ा कीर्तिमान भी रच चुके हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में टॉप पर यशस्वी
यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. जायसवाल के नाम 32 छक्के हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 22 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर 19 छक्कों के साथ श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस मौजूद हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. रोहित के नाम कुल 17 छक्के दर्ज हैं. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर एक और भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं. वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं. गिल ने कुल 16 छक्के लगाए हैं. गिल के साथ ही न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 16 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर गिल के साथ बने हुए हैं.

भारत अक्टूबर में न्यूजीलैंड और उसके बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के पास मौका होगा कि वो अपने छक्कों की संख्या बढ़कर अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत कर सकें.

ये खबर भी पढ़ें :जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी और विराट ने भी लगाई लंबी छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details