नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में बल्ले के साथ धमाल मचाया हैं. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीरीज के दूसरे मैच में यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेशी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इसके साथ ही जायसवाल ने एक बड़ा कीर्तिमान भी रच चुके हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में टॉप पर यशस्वी
यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. जायसवाल के नाम 32 छक्के हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 22 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर 19 छक्कों के साथ श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस मौजूद हैं.