नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड हाथों तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज को 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में बड़ा झटका लगा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली हार के साथ ही भारत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट् टेबल में नंबर एक का स्थान गंवा दिया है.
भारत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट् टेबल में गंवाया नंबर 1 का स्थान
अब तक टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट् टेबल में नंबर 1 पर मौजूद थी. मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड से मिली 25 रनों की हार के साथ ही टीम इंडिया नंबर 2 पर आ गई है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने नंबर एक का स्थान हासलि कर लिया है. इस समय भारतीय टीम के 98 प्वाइंट्स है और उसका पीटीसी 58.33 है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के इस समय 90 प्वाइंट्स हैं लेकिन उनका पीटीसी 62.50 है, जिसके चलते उन्होंने नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है.