मेडल न मिलने के बाद भी विनेश फोगाट की छप्पर फाड़ कमाई, 4 गुणा बढ़ी ब्रांड प्रमोशन की फीस - Vinesh Phogat Brand Value
Vinesh Phogat : विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के लगभग 5 दिन बाद वापस लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ. इस स्वागत ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा. ओलंपिक से वापस लौटने के बाद विनेश फोगाट की ब्रांड वेल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले उस दुख का सामना करना पड़ा जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. पहलवान को फाइनल वाले दिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध रह गया और आईओओए ने विनेश को पदक दिलाने की हर संभव कोशिश की.
विनेश को पदक तो नहीं मिल पाया लेकिन उनको इस घटना के बाद जो सहानुभूती और देश में प्यार मिला शायद ही वह कभी भूल पाएं. विनेश का भारत आने पर एयरपोर्ट से घर तक शानदार स्वागत किया गया. हजारों लोगों ने उनको जगह-जगह पर रोककर फूल मालाएं पहनाईं और सम्मान दिया.
विनेस को सम्मान को मिला है लेकिन उनकी ब्रांड वेल्यू में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. विनेश को आधिकारिक तौर पर तो कोई पदक नहीं मिला, लेकिन ओलंपिक में उनके इस प्रदर्शन ने एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी मांग को बाजार में बढ़ा दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विनेश की एंडोर्समेंट डील की फीस पेरिस गेम्स से पहले विज्ञापनों के लिए ली जाने वाली फीस की तुलना में काफी बढ़ गई है, जिसका श्रेय उनकी बढ़ी हुई ब्रांड वैल्यू को जाता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश जिन्होंने कथित तौर पर 2024 ओलंपिक से पहले प्रत्येक एंडोर्समेंट डील के लिए लगभग 25 लाख रुपये लेती थी, अब वह एक ब्रांड से लगभग 75 लाख और 1 करोड़ रुपये की फीस मांगती हैं. यह उनकी वेल्यू में तीन से चार गुणा की वृद्धी को दर्शाता है.
बता दें, विनेश ही नहीं मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की ब्रांड वेल्यू में बढ़ोतरी हुई है. मनु भाकर ने पेरिस गेम्स में दो कांस्य पदक जीते, नीरज रजत पदक के साथ घर लौटने वाले एकमात्र एथलीट थे. नीरज की ब्रांड वैल्यू में 30-40% की वृद्धि हुई है, जो 40 मिलियन अमरीकी डॉलर या 330 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है. मनु की ब्रांड वैल्यू में भी 6 गुना तक बढ़ोतरी हुआ है. वह एक विज्ञापन के लिए लगभग 25 लाख रुपये लेती थीं. उनके ओलंपिक शो की बदौलत यह आंकड़ा 6 गुना बढ़ गया है.