दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: एलिस पैरी ने बल्ले से मचाया धमाल, बड़ा नुकसान करने के बाद पैसे ना देन की कही बात - एलिस पैरी

आरसीबी की स्टार महिला क्रिकेटर एलिस पैरी इन दिनों बल्ले से लगातार रन बना रही हैं. उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर एलिस पैरी इन दिनों महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ले से धमाल मचा रही हैं. पैरी ने बीते सोमवार को मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पैरी ने आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए 11वें मैच में शानदार अर्धशतकी पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 58 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया और मैदान में खड़ी कार का खिड़की सीसा तोड़ दिया. उनके इस करतब को देख मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मति मंधाना ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. मंधाना ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. उनकी इस पारी के चलते आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए. यूपी की टीम आरसीबी से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 175 रन ही बना पाई और 23 रनों से मैच हार गई. यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 55, दीप्ति शर्मा ने 33 और पूनम खेमनार ने 31 रनों का योगदान दिया.

आरसीबी की टीम 5 में से अपने 3 मैच जीत चुकी है जबकि उसे 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अभी उसके 6 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे स्थान पर बनी हुई है. आरसीबी का अगला मैच 6 मार्च को गुजरात जायंट्स से होने वाला है. ये मैच अब दिल्ली में खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :डब्ल्यूपीएल 2024: ग्रेस हैरिस ने स्मृति मंधाना को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट में बनाई टॉप पर जगह
Last Updated : Mar 5, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details