WPL 2024 : MI प्लेऑफ के लिए कर चुकी क्वालिफाई, क्या आज DC करेगी टिकट पक्का ? - WPL 2024 playoff
महिला प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर प्लेॉऑफ का टिकट कटा लिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी की बदौलत मुंबई जीतकर तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के 16वें मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम का नेतृत्व करते हुए नाबाद 95 रनों की पारी खेली, जिससे मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हरा दिया.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई और सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक जुटाकर प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. छह मैचों में पांचवीं हार झेलने के बाद गुजरात जायंट्स दो अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी (35 गेंदों पर 66 रन) और दयालन हेमलता (40 गेंदों पर 74 रन) के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवरों में 190/7 का मजबूत स्कोर बनाया.
जवाब में मुंबई इंडियंस 14वें ओवर में 98/3 पर गिर गई थी, लेकिन हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर ने चौथे विकेट के लिए 93 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी की बदौलत आखिर में मुंबई जीतने में कामयाब रही. मुंबई इंडियंस एक गेंद बाकी रहते 191 रन बना लिए. हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, शुरूआत में उन्होंने धीमी पारी खेली और पहली 21 गेंदों में 20 रन बनाए उसके बाद उन्होंने आखिरी 27 गेंदों में अतिशी पारी खेलते हुए 75 रन जोड़े. उनकी अतिशी पारी की बदौलत ही टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई
आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. अगर दिल्ली आज बैंगलोर को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंचकर क्वालिफाई कर जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स की रनरेट मुंबई इंडियंस से काफी बेहतर है. वह आज अपना सातवां मुकाबला खेलेगी. वहीं, बैंगलोर 6 मुकाबलों में से 3 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है.