नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. ये इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण है. इस लीग में 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनके बीच कुल 22 मैच खेले जाने हैं. इस लीग के 11 मैच बेंगलुरु में और 11 मैच दिल्ली में खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले हम आपको इस लीग के पहले सीजन ने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऐसे 5 प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1 - मेग लैनिंग: ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने महिला प्रीमयर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी और मुंबई से हारकर उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था. उन्होंने 9 मैचों में की 9 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 345 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 49.28 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 139.11 का रहा था. उनके बल्ले से 50 चौके और 6 छक्के भी निकले थे. उनका हाईएस्ट स्कोर 72 रन रहा था.
2 - नेट सेवियर ब्रंट:इंग्लैंड की ऑलराउंड़र नेट सेवियर ब्रंट डब्ल्यूपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी प्लेयर थीं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 3 बेहतरीन अर्धशतकों के साथ 332 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 66.40 और स्ट्राइक रेट 140.08 का रहा था. उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में 47 चौके और 6 छक्के भी निकले थे. इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रन रहा.