दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर

डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी नाम दर्ज हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया था.

Most run scoring batter in WPL
डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. ये इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण है. इस लीग में 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनके बीच कुल 22 मैच खेले जाने हैं. इस लीग के 11 मैच बेंगलुरु में और 11 मैच दिल्ली में खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले हम आपको इस लीग के पहले सीजन ने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऐसे 5 प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1 - मेग लैनिंग: ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने महिला प्रीमयर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी और मुंबई से हारकर उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था. उन्होंने 9 मैचों में की 9 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 345 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 49.28 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 139.11 का रहा था. उनके बल्ले से 50 चौके और 6 छक्के भी निकले थे. उनका हाईएस्ट स्कोर 72 रन रहा था.

मेग लैनिंग

2 - नेट सेवियर ब्रंट:इंग्लैंड की ऑलराउंड़र नेट सेवियर ब्रंट डब्ल्यूपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी प्लेयर थीं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 3 बेहतरीन अर्धशतकों के साथ 332 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 66.40 और स्ट्राइक रेट 140.08 का रहा था. उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में 47 चौके और 6 छक्के भी निकले थे. इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रन रहा.

नेट सेवियर ब्रंट

3 - ताहिला मैक्ग्रा:यूपी वॉरियर्स की ओर से ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक बैटर तालिहा मैक्ग्रा डब्ल्यूपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी प्लेयर रहीं थीं. उनके बल्ले से पहले सीजन में 9 मैचों की 8 पारियों में 302 रन निकले थे. इस दौरान उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 158.11 का रहा था. उनके बल्ले से 46 चौके और 7 छक्के भी निकले थे. इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा.

ताहिला मैक्ग्रा

4 - हरमनप्रीत कौर:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथी बैटर थीं. कौर के बल्ले से 10 मैच मों की 9 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 281 रन निकले. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन नें हरमन का औसत 40.14 और स्ट्राइक रेट 135.09 का रहा था. उनके बल्ले से 44 चौके और 3 छक्के भी निकले थे. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 2023 का विजेता भी बनाया. इनका बेस्ट स्कोर 65 का रहा.

हरमनप्रीत कौर

5 - हेली मैथ्यूज:वेस्टइंडीज की कप्तान और विस्फोटक ओपनिंग बैटर हेली मैथ्यूज ने पहले सीजन में मुंबई इंडियन की और से कमाल का प्रदर्शन किया और डब्ल्यूपीएल 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पांचवी प्लेयर बनीं थी. उन्होंने 10 मैचों 10 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ साथ 271 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में इनका औसत 30.11 और स्ट्राइक रेट 126.04 का रहा. उनके बल्ले से 33 चौके और 10 छक्के भी निकले. इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा.

हेली मैथ्यूज
ये खबर भी पढ़ें :डब्ल्यूपीएल 2024 में धमाल मचाएंगी भारत की ये 3 युवा खिलाड़ी, देखिए उनके खतरनाक आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details