नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जाने वाला है. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट के 11 मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे तो वहीं, बाकी 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे. इस टूर्नामेंट में 5 टीमों के बीच 22 मैच खेले जाएंगे. तो इससे पहले हम आपको इस टूर्नामेंट के कुछ युवा प्लेयर्स के बारे में बताने वाले है जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं.
1 - तितास साधु: भारतीय क्रिकेट टीम की 19 वर्षीय खिलाड़ी तितास साधु अपनी तेज और धारधार गेंदबाजी के लिए जानी जातीं हैं. उन्होंने अब तक अपने डब्ल्यूपीएल करियर की शुरुआत नहीं की है. अब उनके पास मौका होगा कि वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डब्ल्यूपीएल में अपना डेब्यू करें और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी करें. तितास ने भारत के लिए अब तक 7 टी20 मैच खेले हैं और 8 विकेट अपने नाम किए हैं.