दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 : गुजरात जायंट्स की यूपी वारियर्स पर 8 रन से जीत

WPL में सोमवार को यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने यूपी को 8 रन से हराया है. इस हार के बाद यूपी वारियर्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.........

डब्‍ल्‍यूपीएल 2024
डब्‍ल्‍यूपीएल 2024

By IANS

Published : Mar 12, 2024, 9:40 AM IST

नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग के 18वें मैच में गुजरात ने यूपी वारियर्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. गुजरात ने कड़े मुकाबले में यूपी को 8 रन से मात दी है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वारियर्स की प्लेऑफ में जगह पक्की करने की संभावनाएं धूमिल हो गईं.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी (52 गेंदों में 74 रन) के नाबाद अर्धशतक की मदद से, जबकि साथी सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 30 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और शुरुआती विकेट के लिए 60 रन जुटाए. लेकिन गुजरात जायंट्स नियमित अंतराल में विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सके.

एशले गार्डनर (15) और कैथरीन ब्राइस (11) दोहरे आंकड़े तक पहुंचने वाले गुजरात के अन्य बल्लेबाज थे. सोफी एक्लेस्टोन (3-38) और दीप्ति शर्मा (2-22) ने पांच विकेट साझा किए.

जीत और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 153 रनों का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही. उन्होंने अपनी कप्तान एलिसा हीली (4), किरण नवगिरे (0) और चमारी अथापथु (0) को जल्दी-जल्दी खो दिया. दीप्ति शर्मा ने अकेले संघर्ष करते हुए 60 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए और पूनम खेमनार (26 गेंदों में 36 रन) की मदद से यूपी वॉरियर्स को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा. शबनम एमडी चार ओवर में 3-11 के साथ गुजरात जायंट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुईं.

दीप्ति ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और छठे विकेट के लिए 109 रन जोड़े, लेकिन प्रगति बहुत धीमी थी और यूपी वारियर्स ने अंत तक आगे बढ़ने के लिए खुद को बहुत बड़ी बाधा बना लिया. आखिरकार वे आठ रन से चूक गए.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की किस सीरीज से होगी वापसी? जय शाह ने किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details