मुंबई (महाराष्ट्र): भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के हाथों तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतकर टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप कर लिया है. न्यूजीलैंड ने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम पर भारत में क्लीन स्वीप किया है.
न्यूजीलैंड ने 92 साल में पहली बार भारत पर किया वाइटवॉश
इसके साथ ही भारतीय टीम को 24 साल बाद घरेलू मैदान पर वाइट वॉश झेलना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 25 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में एजाज पटेल को मैन ऑफ द मैच बने. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट के साथ कुल 11 विकेट हासिल किए हैं.
End of a magnificent knock 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
Rishabh Pant departs after scoring 64 off just 57 deliveries when the going got tough 👌👌
Live - https://t.co/KNIvTEyxU7#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @RishabhPant17 pic.twitter.com/OPnCzq18aK
इस मैच में ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारी बेकार गई. पंत ने दूसरी पारी में शानदरा बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 64 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेन ने 6 और ग्लेन फिल्पिस ने 3 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
भारत को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे और जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 263 रन बनाने में सफल रहा था. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए और क्लीन स्वीप से बचने के लिए 147 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो केवल 121 रनों पर ढेर हो गई.
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
क्या है भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों का इतिहास
जब न्यूजीलैंड टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तो उन्हें 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हार स्वीकार करनी पड़ी थी. उस सीरीज के तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे. फिर 1965 में न्यूजीलैंड की टीम भारत आई और इस बार भी उन्हें एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला. उस वक्त भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हार गया था. तो वहीं 3 मैच ड्रा रहे. इसके 4 साल बाद यानी 1969 में कीवी टीम ने एक बार भारत का दौरा किया और उस वक्त भारतीय धरती पर पहला टेस्ट जीता था. उस वक्त न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब रही थी.
कीवी टीम ने जीती पहली सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय धरती पर हुई, जिसमें न्यूजीलैंड 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से हार गया. ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैच रिकॉर्ड पर नजर डालने से भारतीय टीम के आगे होने का पता चलता है, लेकिन मौजूदा सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने भारत में पहली सीरीज जीतने का कारनामा भी किया.
New Zealand wrap up a remarkable Test series with a 3-0 whitewash over India following a thrilling win in Mumbai 👏 #WTC25 | 📝 #INDvNZ: https://t.co/XMfjP9Wm9s pic.twitter.com/vV9OwFnObv
— ICC (@ICC) November 3, 2024
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
पहली बार भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज़ में वाइटवॉश मिला है. न्यूजीलैंड ने भारत में 3-0 से सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड (4), ऑस्ट्रेलिया (3) और वेस्टइंडीज़ (1) के बाद न्यूजीलैंड 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को वाइटवॉश करने वाली चौथी टीम बन गई. यह न्यूजीलैंड द्वारा घर या बाहर किसी सीरीज में तीन टेस्ट जीतने का पहला कारनामा भी है और यह पहली बार है जब उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैच घर से बाहर जीते हैं.
न्यूजीलैंड द्वारा सफलतापूर्वक बचाया गया सबसे कम लक्ष्य
- 137 बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन 1978
- 147 बनाम भारत वानखेड़े 2024
- 176 बनाम पाक अबू धाबी 2018
- 241 बनाम ऑस्ट्रेलिया होबार्ट 2011
- 246 बनाम इंग्लैंड द ओवल 1999
भारत टेस्ट में 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा
- 120 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1997
- 147 बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024
- 176 बनाम श्रीलंका गॉल 2015
- 194 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2018
ये खबर भी पढ़ें : रिंकू सिंह ने खुलेआम किया अपने प्यार का इजहार, सोशल मीडिया तस्वीर पोस्ट कर मचाया बवाल |