नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. पिछले महीने शुरू हुए इस लीग का समापन आज एक नई टीम के चैंपियन बनने के साथ हो जाएगा. जो भी जीतेगी पहली बार चैंपियन बनेगी. पिछली बार मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था. दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं उसकी कोशिश होगी कि वह इस बार ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाए.
दूसरी और बैंगलोर पहली बार फाइनल में पहुंची है मंधाना की कप्तानी वाली बैंगलोर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. मंधाना, एलिसा पैरी, श्रेयंका पाटिल और सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी हैं. दिल्ली में जहां जेमिमा रोड्रिग्स, मैग लेनिंग, शेफाली वर्मा, एलिसा कैप्सी, अनाबेल सुदरलैंड स्टार खिलाड़ी है.
एलिसा पैरी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 66 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके दम पर बैंगलोर अपने छोटे लक्ष्य का बचाव करने में सफल हुई थी. पैरी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 312 रन बनाए हैं और वह बैंगलोर की हरफनमौला भरोसेमंद खिलाड़ी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत उनकी बल्लेबाजी में है, जिसमें कप्तान लैनिंग और शैफाली वर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी नेतृत्व कर रही है. लैनिंग ने इस साल 308 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. शैफाली भी धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार दो अर्धशतकों के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की, और गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी गेम में 37 गेंदों में 71 रन बनाए.