नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 233 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में कमाल कर दिया है. अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. अब वो सिर्फ भारत से पीछे हैं, अफ्रीका ने अब ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है.
दक्षिण अफ्रीका ने बदला समीकरण दक्षिण अफ्रीका की टीम के 9 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ 64 प्वाइंट्स हैं. टीम 59.26 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जो 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ 90 प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है. इस समय ऑस्ट्रेलिया के 57.69 पीसीटी हैं और वो तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय टीम 15 मैच में 9 जीत और 5 हार के साथ 110 प्वाइंट्स और 61.11 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर हैं.
इसके बाद न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर बनी हुई है. प्वाइंट टेबल में टॉप 2 पर रहने वाली दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करेंगी. अब साउथ अफ्रीका के पास मौका होगा कि वो अपनी स्थिति और सुधारे और डब्ल्यूटीसी 2023-25 के फाइनल में जगह बनाए.
इस मैच में श्रीलंका को 233 रनों से हार स्वीकार करनी पड़ी. तीसरे दिन के खेल के बाद दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को जीत के लिए 516 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 282 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और स्टब्स ने शानदार शतकीय पारी खेली.
श्रीलंका की पहली पारी दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 42 रन ही बना पाई. तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट लिए. यहां श्रीलंका आधा मैच हार चुका था. इसके बाद दूसरी पारी में स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 183 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 202 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 366 रन बनाए और श्रीलंका को 516 रनों का लक्ष्य दिया.
जानसन की धारदार गेंदबाजी पहली पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए. ओपनर पथुम निसांका ने 23 रन और दिमुथ करुणारत्ने ने 4 रन बनाए. निसांका को कोएट्ज़ी ने और करुणारत्ने को रबाडा ने आउट किया. दिनेश चंडीमल ने 83 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी पारी में मार्को जानसेन ने 4 विकेट लिए. उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए. चौथे दिन के खेल में श्रीलंका सिर्फ 282 रन ही बना पाई और उसे पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
सीरीज में अफ्रीका की विजयी बढ़त दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब अगला मैच 5 दिसंबर से खेला जाएगा. मैच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी.