नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने जगह बना ली है. भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. अब सेमीफाइनल में भारत की टक्कर बांग्लादेश से होने की उम्मीद है. आज बांग्लादेश और थाइलैंड की महिला टीमों के बीच होने वाले मैच से साफ हो जाएगा कि हरमनप्रीत कौर की टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ने वाली है, लेकिन हाई चांस है कि भारत का सामना सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा.
टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचे पर मिला 'टोकन ऑफ लव', नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने जीता फैंस का दिल - Womens Asia Cup 2024 - WOMENS ASIA CUP 2024
Women's Asia cup 2024 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को नेपाल की टीम को 82 रनों से हराकर महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस दौरान नेपाल की ओर से भारत को टोकन ऑफ लव मिला. पढे़ं पूरी खबर...
Published : Jul 24, 2024, 10:01 AM IST
टीम इंडिया को मिला टोकन ऑफ लव
भारतीय टीम ने अपने अंतिम लीग स्टेज मुकाले में नेपाल के साथ दो-दो हाथ किया. इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस हार के बाद भी नेपाल क्रिकेट टीम ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल टीम की कप्तान इंदु बर्मा ने भारत की इस मैच में कप्तान रहें स्मृति मंधाना को एक प्यारा सा तोहफा दिया. उन्होंने भगवान बुद्ध की एक प्यारी सी मूर्ति मंधाना को सौंपी, जिस पर लिखा हुआ था 'टोकन ऑफ लव'. नेपाल की कप्तान के इस प्यारे जेस्चर के बाद टीम इंडिया के फैंस का दिल उन्होंने जीत लिया.
कैसा रहा मैच का हाल
भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (81), दयालन हेमलता (47) और जेमिमा रोड्रिग्स (28) की बदौलत 178 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछे करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही 82 रनों के बड़े अंतर से भारत ने मैच जीत लिया. नेपाल के लिए सीता राणा मगर (18) टॉप स्कोरर रहीं. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और अरुंधति रेड्डी व राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल कीं.