जानिए महिला एशिया कप 2024 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स, टूर्नामेंट के इतिहास पर भी डालें एक नजर - Womens Asia Cup 2024
Women's Asia Cup 2024: श्रीलंका में 19 जुलाई से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत होने वाली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पाकिस्तान से पहले ही दिन दो-दो हाथ करने वाली है. उससे पहले हम आपको इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी और इसके इतिहास के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली : श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से होने जा रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप का फाइनल मैच 28 जुलाई को होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम पहले ही दिन पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ अपना पहला मैच खेलती हुई नजर आएगी. इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के फैंस काफी बेताब है. उससे पहले हम आपको महिला एशिया कप 2024 से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी और इस टूर्नामेंट के इतिहास के बारे में बताने वाले हैं.
महिला एशिया कप 2024 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान तो वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को रखा गया है. एशिया कप के सभी मैच श्रीलंका के दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला हैं.
महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई
ग्रुप बी : श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड
कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच महिला एशिया कप 2024 में हर टीम अपने-अपने ग्रुप स्टेज में कुल 3 मैच खेलेगी. ये सभी मैच सुपर-4 में जगह बनाने के लिए होंगे. इसके बाद ग्रुप ए और ग्रुप बी में टॉप 2 में रहने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेंगी. सेमीफाइनल में जीतने वाली 2 टीमों फाइनल में एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS PHOTOS)
भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रुप स्टेज मैच
19 जुलाई : भारत बनाम पाकिस्तान - शाम 7:00 बजे, दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई : भारत बनाम यूएई - दोपहर 2:00 बजे, दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई : भारत बनाम नेपाल - शाम 7:00 बजे, दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका
टीवी और फोन पर कहां देख सकते हैं मैच महिला एशिया कप 2024 के मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. एशिया कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषा में किया जाएगा. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने के लिए मिलेगी.
किस टीम ने कितनी बार जीती है महिला एशिया कप की ट्रॉफी महिला एशिया कप का आयोजन अब तक 8 बार हुआ है. साल 2004 में पहली बार महिला एशिया कप खेला गया था तो वहीं, साल 2022 में अंतिम एशिया कप खेला गया है. भारतीय महिला टीम 8 एशिया कप में से 7 खिताब जीत चुकी है, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 1 बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इस टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रही है. 2022 में उसने एशिया कप का खिताब सांतवीं बार अपने नाम किया था.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS PHOTOS)
कब और किस फॉर्मेट में खेल गए महिला एशिया कप
2004 (वनडे)- विजेता : भारत (उपविजेता - श्रीलंका)
2005-06 (वनडे) - विजेता : भारत (उपविजेता - श्रीलंका)
2006 (वनडे) - विजेता : भारत (उपविजेता - श्रीलंका)
2008 (वनडे) - विजेता : भारत (उपविजेता - श्रीलंका)
2012 (टी 20) - विजेता : भारत (उपविजेता - पाकिस्तान)
2016 (टी 20) - विजेता : भारत (उपविजेता - पाकिस्तान)