दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला एशिया कप की शुरुआत से पहले दी टीम इंडिया को बधाई - Asia Cup 2024

Women's Asia Cup 2024 : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2024 में हिस्सा लेने वाली है. उससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी टीमों को बधाई दी है.

Women's Asia Cup 2024
जय शाह और एशिया कप में हिस्सा लेने वाली कप्तान (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत आज यानी 19 जुलाई (शुक्रवार) से होने वाली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शाम 7 बजे से अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया कौ हौसला बढ़ा हुआ है क्योंकि भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई थी. अब श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना खिताब डिफेंड करने उतरेगी. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप 2024 के लिए बधाई दी है.

जय शाह ने एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को दी बधाई
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज से दांबुला में शुरू हो रहे महिला एशिया कप 2024 में भाग लेने वाले सभी 8 देशों को शुभकामनाएं. जोश, सम्मान और खेल की सच्ची भावना के साथ खेलें. आइए अपनी कहानी बनाएं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.

अब टीम श्रीलंका में अपने टाइटल को डिफेंड करती हुई नजर आएगी. भारत ने बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में 2022 के महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. एशिया कप के सभी मुकाबले श्रीलंका के दांबुला में रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

महिला एशिया कप 2024 के लिएभारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

ये खबर भी पढ़ें :भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला , हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के साथ जानें कहां देख सकेंगे लाइव

ABOUT THE AUTHOR

...view details