नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत आज यानी 19 जुलाई (शुक्रवार) से होने वाली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शाम 7 बजे से अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया कौ हौसला बढ़ा हुआ है क्योंकि भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई थी. अब श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना खिताब डिफेंड करने उतरेगी. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप 2024 के लिए बधाई दी है.
जय शाह ने एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को दी बधाई
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज से दांबुला में शुरू हो रहे महिला एशिया कप 2024 में भाग लेने वाले सभी 8 देशों को शुभकामनाएं. जोश, सम्मान और खेल की सच्ची भावना के साथ खेलें. आइए अपनी कहानी बनाएं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.