नई दिल्ली :महिला एशिया कप 2024 में आज भारत बनाम नेपाल के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ग्रुप चरण के आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. नेपाल की टीम पहले गेंदबाजी करती हुए नजर आएगी. भारत की तरफ से आज टॉस के लिए स्मृति मंधाना आई क्योंकि, हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है. इसके साथ ही पूजा वस्त्राकर को भी आराम दिया गया है. वहीं, नेपाल की तरफ से भी 2 बदलाव किए गए हैं.
स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर कहा, हम आज पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. पिछले कुछ सालों में, टी20 क्रिकेट बदल गया है. यह एक सामूहिक प्रयास है, हमने अपनी सीमा में जो भी हो, उसे लेने की कोशिश की है. आउटफील्ड तेज है, ट्रैक सपाट हैं, कभी-कभी 200 भी पर्याप्त नहीं होते हैं. हम अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करेंगे और बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. 180 शानदार स्कोर होगा हरमनप्रीत और पूजा को आराम दिया गया है.
नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने कहा ,हम दोनों के लिए तैयार हैं. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में उतरने के लिए उत्सुक हैं. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं, हम अपना 100% देने की कोशिश करेंगे. हमने दो बदलाव किए हैं.