नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी भारत ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने अब तक हुए सभी 9 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें से भारत ने 8 बार एशिया कप का चैंपियन बना है. एक बार बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच हुए सेमीफाइनल मैच की बात करे तो, बांग्लादेश से मिले 81 रनों के लक्ष्य को भारत ने 11 ओवर में 83 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया.
भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान निगार सुल्ताना की 51 गेंदों में 2 चौकों के साथ 32 रनों की पारी और शोर्ना अख्तर की 19 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 80 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को शेफाली वर्मा 26 और स्मृति मंधाना 55 ने बिना कोई विकेट खोए 11 ओवर में हासिल कर लिया.