नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानि 23 जुलाई (मंगलवार) को नेपाल के साथ भिड़ने वाली है. ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से श्रीलंका के रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और नेपाल की कप्तानी इंदु बर्मा करती हुई नजर आएंगी. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
पिच रिपोर्ट
श्रीलंका के रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. भारतीय टीम ने पिछले मैच में यूएई के खिलाफ 201 रन बनाए थे. इसके अलावा श्रीलंका की टीम भी इस पिच पर मलेशिया के खिलाफ 184 रन बनाए थे. ऐसे में ये पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार और रनों से भरपूर मानी जा सकती है. इसके अलावा यहां पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज असरदार साबित होते हैं. तो वहीं, पुरानी गेंद से स्पिनर्स भी अहम रोल निभा सकते हैं.
भारत के लिए ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष बल्ले के साथ धमाल मचा सकती हैं. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मंधान ने 45 रनों की पारी खेली तो वहीं, यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में हरमन और ऋचा ने शानदार अर्धशतक लगाए. भारत की ओर से गेंद के साथ पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा टीम रहीं हैं. अब नेपाल के खिलाफ भी इनसे विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.