बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने थाईलैंड को 13-0 से रौंदा, लगायी जीत की हैट्रिक - WOMEN ASIAN CHAMPIONS TROPHY 2024

महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत की हैट्रिक लगायी. थाइलैंड को 13-0 से हराया. अगला मुकाबला चीन से 16 नवंबर को होगा.

Women Asian Champions Trophy
भारत का थाइलैंड से मुकाबला. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 14, 2024, 9:03 PM IST

गया: बिहार के राजगीर में एशियाई महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप में गुरुवार की शाम भारत ने थाईलैंड को 13-0 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने जीत की हैट्रिक लगायी. इस हार के साथ थाईलैंड की टीम मुकाबले से बाहर हो गयी है. हालांकि, उसके दो मुकाबला बाकी है. अब भारत का अगला मुकाबला 16 नवंबर को चीन के साथ है. पूरे मैच के दौरान दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की. स्टेडियम में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगते रहे.

भारत ने लगातार गोल के मौके बनाएः महिला एशियाई चैंपियनशिप का यह तीसरा मुकाबला था. भारत की ओर से दीपिका ने पांच, प्रीति दुबे ने दो, लालरेमसिआमी ने दो, मनीषा चौहान ने दो, ब्यूटी डुंगडुंग ने एक और नवनीत कौर ने एक गोल दागे. दीपिका ने तीसरे मिनट में सर्कल के बीच से जोरदार शॉट लगाकर थाईलैंड की गोलकीपर सिराया यिमक्राजांग को चकमा दिया. थाईलैंड ने गेंद को अपने पाले में घुमाकर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन भारत की टीम ने लगातार गोल के मौके बनाए.

भारतीय टीम. (ETV Bharat)

लालरेमसिआमी के लिए खास दिनः इस मैच में लालरेमसिआमी आज 150 वां मैच खेल रही थी. प्रीति दुबे ने भी अपने 50 मैच पूरे किए. प्रीति ने दाहिनी विंग से संगीता के पास पर गोल कर भारत का स्कोर 2-0 किया. लालरेमसिआमी ने अपना खास दिन मनाते हुए एक गोल और किया, जब सलीमा टेटे का शॉट गोललाइन पर रोका गया था और गेंद उन्हीं के पास आ गई थी. दूसरे क्वार्टर में भारत के आक्रमण में कोई कमी नहीं आई. उन्हें जल्दी ही एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. दीपिका ने नवनीत कौर के पास पर गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया.

भारत का डिफेंस मजबूत रहाः पहले हाफ के आखिरी मिनट में ब्यूटी डुंगडुंग ने एक और गोल कर भारत को 5-0 से बढ़त दिलाई. तीसरे क्वार्टर में भारत के हमले जारी रहे और पांच मिनट पहले प्रीति ने एक और गोल कर भारत का स्कोर 6-0 कर दिया. इसके बाद दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर से शानदार शॉट लगाकर हैट्रिक पूरी की और क्वार्टर के खत्म होते-होते चौथा गोल कर 9-0 कर दिया.

स्टेडियम में मैच देखते दर्शक. (ETV Bharat)

चौथे क्वार्टर में भी भारत का दबदबाः नवनीत कौर ने 7 मिनट शेष रहते गोल कर टीम का स्कोर 10-0 किया. मनीषा ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर बढ़त 11-0 कर दी. कुछ देर बाद, लालरेमसिआमी ने एक और गोल कर टीम का स्कोर 12-0 किया और मनीषा ने मैच के अंतिम क्षणों में 13-0 से मैच समाप्त करवाया. भारत की इस धमाकेदार जीत ने उनकी मजबूत स्थिति को दिखाया.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details